BJP के नेतृत्व में कल NDA की बड़ी बैठक, शामिल होंगी 38 पार्टियां
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों की एक बैठक करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में कुल 38 पार्टियां इसमें हिस्सा लेंगी. बीजेपी की तरफ से यह जानकारी दी गई. दावा किया गया कि नौ साल में एनडीए का ग्राफ और स्कोप बढ़ा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुड गवर्नेस देने के प्रयास बढ़े हैं. अगले साल अप्रैल में देशभर में लोकसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस बीते नौ सालों से केंद्र की सत्ता से दूर है.
आज बेंगलुरु में विपक्षी दल भी एक बैठक कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट कर बीते नौ साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को बाहर करना है. इस बैठक में कुल 26 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया है. इसी कड़ी में एनडीए भी अपना कुनबा बढ़ाने में लगा हुआ है. पंजाब में अपने पुराने साथी अकाली दल को साथ लाने का भी बीजेपी प्रयास कर रही है. लंबे वक्त तक बीजेपी के साथी रहे शिवसेना और जेडीयू इस वक्त विपक्षी मोर्चे का हिस्सा हैं.
जेपी नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुल 38 दल एनडीए की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बीते नौ सालों में हमारी पहुंच और दायरा बढ़ा है. नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों के सकारात्मक प्रभाव के कारण भारी उत्साह है. बीते दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने घोषणा की कि वह एनडीए में शामिल हो रहे हैं.