टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का इनॉग्रेशन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली/पोर्ट ब्लेयर. अब अंडमान के लिए लगेगा सैलानियों का हुजूम। जी हां, आज यानी मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airport) के नए टर्मिनल का उद्घाटन होगा। आज PM नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे इसका इनॉगरेशन करेंगे। इस बाबत PMO की जानकारी के मुताबिक, नए टर्मिनल की बिल्डिंग लगभग 710 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई है।

ऐसी भी खबर है कि, इस एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। वे आज सुबह 9 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, नए टर्मिनल का डिजाइन प्रकृति से प्रेरित है, जो कि डिजाइन में समुद्र और द्वीपों को दर्शाती एक शंख के आकार की संरचना जैसा दिखता है।

नए टर्मिनल की ख़ास बातें

यह टर्मिनल लगभग 40,800 वर्ग मीटर में बना हुआ है।
ये सालाना लगभग 50 लाख पैसेंजर को संभालने में सक्षम है।
पूरे टर्मिनल में रोजाना 12 घंटे के लिए 100% नेचुरल लाइट होगी।
टर्मिनल में 28 चेक-इन काउंटर, 3 यात्री बोर्डिंग ब्रिज और 4 कन्वेयर बेल्ट हैं।
एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपए की लागत से बने 2 बोइंग-767-400 और 2 एयरबस-321 जैसे प्लेन के लिए हैं पार्किंग।
इस एयरपोर्ट पर अब एक समय में 10 प्लेन पार्क हो सकते हैं।
इस भवन में भूमिगत वर्षा जल संग्रहण।
साथ ही ऑन-साइट सीवेज शोधन संयंत्र व 500 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया गया।

Related Articles

Back to top button