पंजाब के मौसम को लेकर आई नई अपडेट, अगले 3 घंटे ये जिले अलर्ट पर
लुधियाना : पंजाब के मौसम को लेकर जरूरी खबर है। दरअसल, पंजाब एस.डी.एम.ए. ने अगले 3 घंटों में जिला फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई तक पंजाब में गरज के साथ छींटे पड़ने, बूंदाबांदी, हल्की से मध्यम वर्षां हो सकती है। कई जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। विभाग के अनुसार भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं हैं। क्योंकि मानसून में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बनस का प्रभाव कम हो रहा है और अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
बता दें कि मंगलवार को लुधियाना, पटियाला सहित अन्य जिलों में सुबह तेज बारिश हुई। पटियाला में सबसे अधिक 22.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। जबकि अन्य जिलों में 1 से 4 मिलीमीटर के बीच बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि बारिश के बाद तीखी धूप भी निकल आई जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। ।