थिएटर में नहीं, ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है वरुण धवन की ‘बवाल’
मुंबई : वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ गई है। ट्रेलर में दोनों की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली है और सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। अब वरुण-जाह्नवी की इस फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ‘बवाल’ 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को थिएटर में न रिलीज करने के निर्णय पर वरुण धवन ने अपने विचार साझा किए हैं। वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास एक अच्छी फिल्म है। वह आगे कहते हैं, मुझे नहीं लगता कोई खराब फिल्म ओटीटी पर टिक पाएगी। यहां सबकुछ और भी अधिक लोकतांत्रिक है। यहां चीजें जिस तरह से काम करती हैं उसमें लोगों के विचार और भी ज्यादा बड़ी भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने आगे बताया, हम इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की सोच रहे थे। हमारे प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी यही चाहते थे। ‘बवाल’ की कहानी हाई स्कूल में इतिहास पढ़ाने वाले एक साधारण शिक्षक, अजय दीक्षित के इर्द-गिर्द घूमती है। अपने झूठ के चलते वह काफी मशहूर हो जाते हैं और लोग उन्हें अज्जू भैया के नाम से भी जानते हैं।
हालातों के चलते मजबूरन उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान यूरोप के सफर पर निकलना पड़ता है और न चाहते हुए भी वह अपनी पत्नी को साथ ले जाते हैं। इस फिल्म में दर्शकों को एक और दिलचस्प लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। बता दें, ‘बवाल’ वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं है जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘कुली नं 1’ भी थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आई थीं।