अद्धयात्म

वसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज का समय तय

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ bhojshala-dhar_650x400_71453470217मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में वसंत पंचमी को होने वाली पूजा और जुमे की नमाज का वक्त तय कर दिया गया है। पूजा सुबह से दोपहर 12 बजे तक और नमाज दोपहर एक से तीन बजे के बीच होगी।

इस समय भोजशाला स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देखरेख में है। यहां प्रति मंगलवार को पूजा और शुक्रवार को नमाज होती है, मगर वसंत पंचमी को हिंदू धर्मावलंबियों को पूजा का अधिकार है।

इस वर्ष वसंत पंचमी 12 फरवरी को है और इस दिन शुक्रवार है, लिहाजा पूजा के समय और जुमे की नमाज को लेकर भ्रम बना हुआ था।

इसके बाद लागू रहेगी पुरानी व्यवस्था

धार के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वसंत पंचमी के दिन पूजा और नमाज का समय तय कर दिया है।

इसके मुताबिक, सुबह से दोपहर 12 बजे तक पूजा और एक से तीन बजे के मध्य नमाज होगी। आगे पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी।

ज्ञात हो कि मंगलवार और शुक्रवार के अलावा अन्य दिनों में लोग एक रुपये का टिकट लेकर भोजशाला में जा सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button