दिल्ली
बाढ़ के बीच दिल्लीवासियों लिए राहत भरी खबर, अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं, IMD ने दी जानकारी
नई दिल्लीः भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में अगले दो दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुलेटिन में कहा गया कि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 54 प्रतिशत थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।