UP में और बढ़ेगा NDA का कुनबा, साथ जुड़ेंगी 3 पार्टियां, सपा से रहा कनेक्शन
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी की नज़र एनडीए का कुनबा बढ़ाने की है. पार्टी ने हाल ही में 38 दलों के साथ एनडीए की बैठक की है, अब चार अन्य दल भी इस संगठन में जुड़ सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश के तीन और बिहार का एक क्षेत्रीय दल साथ आ सकता है, जो भाजपा के मिशन 2024 के लिए फायदेमंद हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी (बिंद समाज), जनवादी पार्टी और महान दल एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जबकि बिहार में मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी अब एनडीए का हिस्सा बनने को तैयार है. उत्तर प्रदेश को लेकर हलचल भी इसलिए तेज है, क्योंकि शुक्रवार को ही यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. साथ ही बीजेपी के संगटन महामंत्री बीएल संतोष भी शनिवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगे.
इन पार्टियों की बात करें तो प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद हैं, पार्टी का केवट समाज और अति पिछड़ी जातियों में पकड़ का दावा है. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी इस पार्टी की कोशिश भाजपा के साथ गठबंधन की थी, लेकिन सीटों पर बात नहीं बन पाई थी. वहीं, जनवादी पार्टी के संजय चौहान समाजवादी पार्टी के करीबी रहे हैं और पिछली बार सपा के साथ ही चुनाव भी लड़ चुके हैं.
संजय चौहान चंदौली से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें हार मिली थी. इनके अलावा केशव देव मौर्य की पार्टी महान दल भी एनडीए में आने के लिए तैयार है, पार्टी रोहिलखंड और पश्चिमी यूपी में अपनी पकड़ होने का दावा करती है. खास बात ये है कि यूपी की जो तीन पार्टियां एनडीए में आने के लिए तैयार हैं, वह पूर्व में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रह चुकी हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी एनडीए को मजबूत कर रही है, यूपी से अन्य कई दल भी एनडीए में आ चुके हैं. जिनमें ओम प्रकाश राजभर की पार्टी, संजय निषाद की पार्टी भी शामिल है. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा गठबंधन को यूपी में 64 सीट मिली थी, जबकि बसपा को 10 और सपा को 5 सीटें मिली थीं, कांग्रेस के पास एक सीट थी.