सीतापुर में तेज रफ्तार एक छोटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को कुचला, तीन की मौत, अन्य घायल
सीतापुर: सीतापुर (Sitapur) जिला मुख्यालय के पास बस अड्डे के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक छोटे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े करीब छह लोगों को कुचल दिया जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर क्षेत्र) सुशील कुमार ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक रविवार देर रात अनियंत्रित हो गया और उसने बस अड्डे के सामने खड़े लोगों और खाद्य विक्रेताओं को टक्कर मार दी।
कुमार ने बताया कि इस हादसे में दो युवक समेत तीन की मौत हो गयी है। ये सभी सीतापुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला एवं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी घायल भी सीतापुर शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अभिषेक (22), आकाश (22) और अफजल (48) के रूप में हुई है। अभिषेक और आकाश आइसक्रीम विक्रेता थे तथा अफजल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बस अड्डे के सामने खड़ा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में अफजल की पत्नी अर्शी और बेटा बाबर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि राजू नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं।
कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के दौरान आस-पास खड़े लोगों ने आरोप लगाया कि जब दुर्घटना हुई, उस समय चालक नशे में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।