दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ चंडीगढ़। पठानकोट में बीते सप्ताह पकड़े गए ISI के एजेंट इरशाद अहमद से पूछताछ के बाद NIAऔर पुलिस पठानकोट एअरबेस के घरों की छानबीन कर रही है। पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद NIA और पुलिस की जांच अभी भी जारी है।
पकड़े गए जासूस से मिले हैं अहम सुराग………..
– ISI के कथित एजेंट इरशाद अहमद से मिले सुरागों के बाद एनआईए और पुलिस ने एअरबेस के अंदर अस्थाई तौर पर कार्य कर रहे करीब ढाई सौ लोगों की सूची तैयार की है, जिनकी वेरीफिकेशन की जा रही है।
-एनआईए और पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि एअरबेस में काम कर रहे कितने लोग जम्मू कश्मीर से संबंध रखते हैं।
-लोगों के घरों में जाकर पूछताछ की जा रही है कि यहां पर काम करने वाले लोग सही भी हैं या नहीं। -जांच के दौरान यहां काम करने वाले लोगों के स्थाई निवास स्थान की भी छानबीन की जा रही है।
-गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित एजेंट इरशाद अहमद पुत्र मोहम्मद असलम (20) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
-यह युवक सैनिक छावनी के अंदर कुछ समय पहले लेबर का कार्य पाने में सफल हो गया था। इस एजेंट से स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया है जिससे संवेदनशील तस्वीरें मिलने की सूचना है।
-भारतीय खुफिया एजेंसियां अब जांच कर रही हैं कि एजेंट इरशाद को कहां से निर्देश दिए जा रहे थे।
-लोगों के घरों में जाकर पूछताछ की जा रही है कि यहां पर काम करने वाले लोग सही भी हैं या नहीं। -जांच के दौरान यहां काम करने वाले लोगों के स्थाई निवास स्थान की भी छानबीन की जा रही है।