रक्षा मंत्रालय ने इस कंपनी को दिया 458 करोड़ रुपये का काम, शेयरों कें बंटवारे का भी ऐलान
नई दिल्ली : शेयर बाजार में बीते एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने निवेशकों के पैसा को डबल कर दिया है उसमें से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) भी एक है। अब कंपनी को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2 एयरक्राफ्ट की सप्लाई इंडियन कोस्ट गार्ड को करनी है। बता दें, शुक्रवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
शेयर बाजारों को दी जानकारी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बताया है कि उन्होंने 2 एयरक्राफ्ट सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस ऑर्डर की कुल कीमत 458.87 करोड़ रुपये है।
10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को हिस्सों में बांटा जाएगा। वहीं, वहीं कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को डिविडेंड भी देगी। बता दें, स्टॉक स्प्लिट के लिए 29 सितंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।