मध्य प्रदेशराज्य
द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन पेंशनरों की सम्मान निधि में करेंगे वृद्धि : मंत्री डॉ. मिश्रा
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के 112 नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि की जायेगी। वर्तमान में 8 हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं की कुल संख्या 112 है। इनमें पूर्व सैनिक 2 एवं विधवाएँ 110 शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि बढ़ती महँगाई के कारण जीवन-यापन के लिये सहायता राशि को 8 हजार से बढ़ा कर 15 हजार रूपये प्रतिमाह करने पर विचार किया जा रहा है।