गुलाम अली आज लखनऊ में करेंगे कार्यक्रम, शिवसेना कर सकती है विरोध
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ लखनऊ: जाने-माने ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित लखनऊ महोत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले शिवसेना के कड़े विरोध के चलते इस पाकिस्तानी गायक के मुंबई और पुणे में आयोजित कंसर्ट को रद्द कर दिया गया था। इस कार्यक्रम का भी विरोध करने की बात शिवसेना ने कही है।
यूपी के कला और संस्कृति और ख़ास तौर से लखनवी तहज़ीब को दिखाने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जाता है जिसका मक़सद राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है। यूपी सरकार के आधिकारिक ट्वीटर पेज पर ग़ज़ल गायक की तस्वीर को साझा किया गया है। इससे पहले 3 दिसंबर की ग़ज़ल नाइट्स में भी ग़ुलाम ने अपना कार्यक्रम पेश किया था।
इसके अलावा ग़ुलाम अली फ़िल्म घर वापसी के म्यूज़िक एलबम का 5 मार्च को दिल्ली में लोकार्पण करेंगे। घर वापसी में ग़ुलाम पहली बार फ़िल्म में एक्टिंग करते नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के एक देशभक्ति गाने को ग़ुलाम अली ने ही कम्पोज़ किया है और आवाज़ भी दी है। 75 साल के इस ग़ज़ल गायक ने हिंदी सिनेमा में निक़ाह फ़िल्म के एक गाने ‘चुपके-चुपके रात दिन से’ कदम रखा था।