राजस्थानराज्य

राजस्थान में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, जून के महीने में 1291 मामले दर्ज, 1629 लोग गिरफ्तार

उदयपुर : प्रदेश भर में अवैध मदिरा तैयार करने अथवा परिवहन व भंडारण जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं। जून माह में प्रदेश भर में 1291 प्रकरण दर्ज करते हुए 1629 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि जून माह में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दबिश, जांच एवं धरपकड़ के दौरान यह कार्रवाइयां की गई हैं। इस दौरान 26 हजार 668 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 7444 बोतल देसी मदिरा, 6883 बोतल हथकढ़ मदिरा, 2497 बोतल बीयर व 183 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया। साथ ही 2 लाख 10 हजार 5 सौ 27 लीटर वाश नष्ट किया गया। कार्रवाइयों के दौरान 29 दो पहिया वाहन, 9 हल्के चारपहिया वाहन व 4 भारी चारपहिया वाहन जब्त किए गए।

Related Articles

Back to top button