टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अखिल भारतीय शिक्षा समागम आज, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, NEP पर होगा मंथन

नई दिल्ली: प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम (Akhil Bhartiya Shiksha Samagam) शुरू होने जा रहा है। इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। समागम का आयोजन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में सुबह 10 बजे शुरू होगा।

पीएमश्री योजना के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
इस 2 दिवसीय समागम का आयोजन नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पीएमश्री योजना (PM SHRI Scheme) के तहत धनराशि की पहली किस्त जारी करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-NEP) की परिकल्पना के मुताबिक एक समावेशी, समतापूर्णऔर बहुलवादी समाज के निर्माण में शामिल होने के साथ ही काबिल और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बनने का है।

12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की गई किताबों का विमोचन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी समागम के उद्घाटन के दौरान शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की गई किताबों का भी विमोचन करेंगे। 29 और 30 जुलाई को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शिक्षाविदों, शिक्षा के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्कूलों, उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के छात्रों सहित अन्य लोगों को अपना नजरिया सफलता से साझा करने के लिए एक मंच देगा।

शिक्षा के विषयों पर होगी चर्चा
इस समागम में सोलह सत्र शामिल होंगे। जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत और समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों के मुद्दे, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण सहित दूसरों विषयों पर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button