स्पोर्ट्स

क्या तीसरे वनडे मैच से भी नदारद रहेंगे विराट कोहली? जानें क्या है पूरा माजरा

नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 3rd ODI) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने तो दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता है। दूसरे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम नए प्रयोग करती नजर आ रही है।

पहले वनडे में भी युवाओं को शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। लेकिन उनकी असफलता को देखते हुए रोहित सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। पहले मैच में विराट को मौका ही नहीं मिला। वहीं, अब चर्चा हो रहा है कि विराट (Virat Kohli) निर्णायक वनडे मैच में नहीं खेलेंगे।

तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच चुकी है, लेकिन विराट (Virat Kohli) टीम के साथ नहीं गए। इसलिए यह चर्चा शुरू हो गई है कि वह आज के मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन रोहित तीसरे वनडे मैच में खेलेंगे। लेकिन, इसके लिए अक्षर पटेल को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

पहले वनडे में 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 5 विकेट गंवाने पड़े। ईशान किशन, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर पहले बल्लेबाजी करने आए। दूसरे वनडे में विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में पूरी भारतीय टीम 181 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को मौका दिया, लेकिन वह असफल रहे।

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। लेकिन वनडे में वह ट्वेंटी-20 वाली फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने के लिए आज के मैच में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को अपना जलवा दिखाना होगा।

Related Articles

Back to top button