
लुधियाना: सिटी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में आज सेंट्रल जेल लुधियाना में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 425 पुलिसकर्मियों ने जेल में औचक निरीक्षण किया और अलग-अलग बैरकों में तलाशी ली. पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब पुलिस, कमांडो, जेल गार्ड, पास्को, होम गार्ड, सी.आर.पी.एफ. करीब 425 कर्मचारियों व अधिकारियों ने जेल में तलाशी व चेकिंग अभियान चलाया।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जेल में विजिलेंस ऑपरेशन के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं और उन्हें जेल की तलाशी की जिम्मेदारी दी गई है. सिद्धू ने कहा कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है, लेकिन जेल के अंदर कुख्यात आपराधिक साजिशकर्ता अपने गुर्गों के साथ जेल के बाहर न्यायेतर घटनाओं को अंजाम देकर अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करते हैं. जिसे पुलिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और जेलों में बंद आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए हर वक्त जेल प्रशासन का सहयोग करती रहेगी.