नई दिल्ली: आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्र देसाई बुधवार कोअपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए . उन्हें लगान , जोधा अकबर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट डिजाइन करने के लिए जाना जाता था. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं, वहीं अब उनके मरने की वजह का खुलासा हुआ है. दरअसल नितिन देसाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है.नितिन देसाई उनके एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए थे. जिसके बाद चार डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया है. जिसमें मौत का कारण फांसी बताया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया, ‘कला निर्देशक नितिन देसाई का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया है. शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार, मौत का कारण फांसी है. आगे की जांच जारी है.’
बता दें इससे पहले नितिन देसाई के शव को खालापुर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल लाई थी. बुधवार को रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घरगे ने बताया था, “उनके परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में होगा. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है.”
नितिन ने कई बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. इनमें से कुछ हम दिल दे चुके सनम, लगान, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं. नितिन ने इस फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे. इन सभी फिल्मों में भव्य सेट दिखाए गए थे जिसकी हर बार तारीफ की जाती है. नितिन को चार नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.