भारत के अंदरूनी मसलों पर अमेरिका की एंट्री! नूंह हिंसा पर जताई चिंता, शांति की अपील की
नई दिल्ली: हरियाणा में फैली सांप्रदायिक हिंसा की आग अब अमेरिका तक जा पहुंची है… जी हां, अमेरिका ने मणिपुर हिंसा के बाद एक बार फिर हरियाणा के नूंह में हुए सांप्रदायिक तनाव पर अपनी चिंता प्रकट की है… अमेरिका के विदेश विभाग ने नूंह समेत गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में हुई हिंसक झड़प के बाद लोगों से शांति की अपील करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है…
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने विदेश विभाग की ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत के हरियाणा प्रदेश के नूंह और अन्य इलाकों में पनपे सांप्रदायिक हिंसा पर जाहिर तौर से हमेशा की तरह शांति की अपील करता हूं और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हिंसक गतिविधियों से दूरी बनाएंगे…
बहरहाल, भारत के अंदरूनी मसलों पर अमेरिका की टिप्पणी कई लोगों को रास नहीं आ रही है… उनका तर्क यह है कि हर देश के अपने-अपने कुछ मसले-मसाइल होते हैं, जिन्हें उन्हें खुद ही निपटाने देना चाहिए…