राज्यराष्ट्रीय

नूंह हिंसा के बाद हटाए गए जिले के SP वरुण सिंगला, घटना के दिन छुट्टी पर थे

नई दिल्ली/चंडीगढ़. हरियाणा (Haryana) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के नूंह 9Nuh Violence) जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला (SP Varun Singhla) का अब तबादला कर दिया गया है. दरअसल सांप्रदायिक हिंसा के दौरान वह अवकाश पर थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंगला को अब भिवानी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

वहीं अब उनकी जगह पर SP नरेंद्र बिजारणिया को नूंह की जिम्मेदारी दी गयी है। बिजारणिया पहले भिवानी के SP थे और साथ में ADG (लॉ एंड ऑर्डर) के OSD की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। गौरतलब है कि नूंह में हुई हिंसा के बाद से यहां आसपास के जिलों में कई हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं।

नूंह में हुई हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। वहीं राज्य में पुलिस ने अब तक कुल 93 केस दर्ज किए हैं। 186 लोगों को गिरफ्तार और 78 को हिरासत में लिया है। नूंह हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और 3 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें भी बनाई गई हैं।

इसके साथ ही नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18 और रेवाड़ी-फरीदाबाद में 3-3 FIR दर्ज हुई हैं। नूंह में 139 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए 4 लोग पलवल और 6 लोग भरतपुर-अलवर के बताए जा रहे हैं.

ऐसे में अब नूंह में आज जुमे की नमाज घरों में ही पढ़नी होगी। नूंह के DC प्रशांत पंवार और पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में उलेमाओं को अपील की है। इसके साथ ही आज गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। इस बाबत ACP क्राइम वरूण दहिया ने खुले में नमाज न पढ़ने की अपील की है। सभी मस्जिदों पर पुलिस की सिक्योरिटी भी रहेगी।

Related Articles

Back to top button