मनोरंजन

सालों से ‘फिल्मी पापा’ बनते आ रहे हैं अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई राजीव वर्मा

भोपाल : अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी जब 3 जून, 1973 को शादी के बंधन में बंधे, उस समय ये दोनों ही हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे थे। भोपाल के प्रसिद्ध पत्रकार, लेखक और कवि तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी जया भादुड़ी ने अपनी पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चख लिया था। यू तो थिएटर और कला जगत में जया की बहन रीता भादुड़ी को भी काफी रुचि थी लेकिन उन्होंने इसे कभी अपना प्रोफेशन नहीं बनाया। बच्चन परिवार के ज्यादातार सदस्यों को तो आप जानते ही होंगे।

लेकिन आज हम आपको अमिताभ बच्चन के साढ़ू साहब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद एक एक्टर हैं। सालों से आप उन्हें पर्दे पर बतौर एक्टर देखते आ रहे हैं, लेकिन बच्चन परिवार से उनके इस रिश्तेदारी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी शादी के बार रीता वर्मा बन चुकी हैं और उनके पत िका नाम है राजीव वर्मा। राजीव वर्मा हिंदी सिनेमा का एक परिचति चेहरा हैं जो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। राजीव वर्मा ने ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के पतिा का किरदार निभाया था। राजीव ‘हम साथ साथ हैं’ में तब्बू के पिता का भी करिदार निभा चुके हैं। फिल्म ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘आरक्षण’ में अमिताभ बच्चन और राजीव वर्मा एक साथ नजर भी आ चुके हैं।

लेकिन अपनी साली जया के साथ राजीव ने स्क्रीन शेयर नहीं कयिा है। होशंगाबाद के रहने वाले राजीव वर्मा ने भोपाल में थिएटर किया और इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई थी। इसी दौरान इन दोनों के बीच प्यार बढ़ा और फिर 3 साल के अफेयर के बाद रीता और राजीव ने 1976 में शादी कर ली। जानकारी के अनुसार राजीव वर्मा पेशे से आर्किटेक्ट थे जो बाद में एक्टर बन गए। वहीं रीता ने भी टीचर बनने का फैसला किया और सेंट्रल स्कूल में अंग्रेजी की प्रोफेसर बन गईं। रीता और राजीव के दो बेटे हैं। राजीव वर्मा ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कोई मिल गया’, ‘कच्चे धागे’, ‘हिम्मतवाला’, ‘चलते चलते’ और ‘क्या कहना’ समेत कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। रीता और राजीव, ‘भोपाल थिएटर्स’ और होटल सरल ग्रुप के मालिक हैं। राजीव ने 38 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था।

राजीव एक मंझे हुए कलाकार हैं जो सालों से हिंदी सिनेमा में नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीवी करियर की शुरूआत साल 1987 में आई टीवी शो ‘चुनौती’ से किया था।इस शो वह कॉलेज प्रिंसिपल का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्हें सीरियल दूरदर्शन के फेमस शो ‘मुजरिम हाजिर’ में देखा गया। हालांकि वह ‘मिसिस कौशिक की पांच बहुए’ के ज्यादा फेमस हैं। इस शो में राजीव ने घर के मुखिया ‘बाबू सा’ का रोल प्ले किया था।

Related Articles

Back to top button