इमरान खान के वकील का दावा, कहा- आतंकियों की बैरक में कैद हैं पूर्व प्रधानमंत्री, चींटियों और मच्छरों से भी हैं परेशान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशा खान मामले में अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब की अटक जेल भेज दिया गया है। यह जेल अपराधियों और आतंकवादियों को कैद करने के लिए भी जानी जाती है। हाल ही में इमरान खान के वकील ने उनसे मुलाकात के बाद दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री को ‘सी क्लास’ बैरक में रखा गया है.
इससे पहले वकील ने दावा किया था कि इमरान खान से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, बाद में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की इजाजत दे दी गई। उन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके साथ ही मांग की गई है कि इमरान खान को जेल में ‘ए क्लास’ सुविधाएं दी जाएं. साथ ही इमरान खान को अपनी टीम से मिलने की इजाजत दी जाए.
इमरान खान के वकील नईम हैदर पंजोथा ने उनसे मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इमरान खान को 9 बाई 11 फीट की छोटी सी क्लास बैरक में रखा गया है. यहां के बाथरूम में दरवाजा तक नहीं है. वे चींटियों और मच्छरों से भी परेशान रहते हैं।