मनोरंजन

‘सोनाक्षी सिन्हा को नहीं करना पड़ा संघर्ष, सलमान की फिल्म ने बनाया स्टार’, बहन के लिए लव सिन्हा ने कही ये बात

मुंबई: शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा जल्द ही गदर 2 में सनी देओल के साथ काम करते नजर आएंगे। इन दिनों एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें लव ने पिता और बहन के बॉलीवुड स्ट्रगल के बारे में बात की। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में लव सिन्हा ने कहा कि उनके पिता ने शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया. पैसे बचाने के लिए उन्होंने बस से यात्रा भी नहीं की। वहीं दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड में संघर्ष नहीं करना पड़ा क्योंकि सलमान खान की दबंग ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

एक पिता के उत्थान और पतन को देखें
लव सिन्हा बताते हैं कि एक समय था जब उनके परिवार को सीमित पैसे के कारण बहुत संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनके पिता को बस किराए पर पैसा खर्च करने और भोजन खरीदने के लिए पैसे बचाने के बीच चयन करना था। शत्रुघ्न सिन्हा को शुरू में अपने वित्त का प्रबंधन करने में कठिनाई हुई। लव सिन्हा ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को आश्चर्य हुआ कि क्या उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए पटना छोड़कर मुंबई जाने का फैसला सही किया था। लव ने कहा कि उन्होंने अपने पिता का उत्थान और पतन दोनों देखा है।

बहन और पिता ने कभी नहीं की सिफारिश
अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए लव ने कहा कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और बहन सोनाक्षी सिन्हा ने कभी किसी को उन्हें फिल्म में लेने की सिफारिश नहीं की। एक्टर ने नेपोटिज्म पर भी बात की. उन्होंने कहा, ”कई बार मैं कहीं ऑडिशन के लिए पहुंचा, लेकिन मुझे लगा कि यहां कुछ और ही हो रहा है। जैसे, हो सकता है कि मैं इस भूमिका में फिट न होऊं, लेकिन मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया है… बस बुलाया गया है।”

इंडस्ट्री में पैदा होने का फायदा
उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में पैदा होने का एक तरह का फायदा है. किसी को लग सकता है कि इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट होने से काम नहीं चलता, लेकिन इसे लेकर परेशान होने या शराबी होने की कोई जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button