राज्यहिमाचल प्रदेश

3 जिलों के लिए सिंचाई परियोजना की बड़ी योजना तैयार, हजारों किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी

हमीरपुर : 3 जिलों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जायका प्रोजेक्ट के तहत खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। इस सिंचाई योजना के तहत 40 करोड़ की राशि हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों में खर्च की जाएगी। जायका प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए डीपीआर तैयार की गई है जिसकी अप्रूवल मिलते ही अब इसी महीने से टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होगी। इन जिलों के बहुत से किसान सिंचाई सुविधा न मिल पाने के कारण खेतों में फसलें ,सब्जियां उगाना छोड़ देते हैं लेकिन अब उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके तहत इन तीनों जिलों में 4000 से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। खेती-बाड़ी के लिए सब्जी उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो इस पर भी मेन फोक्स निर्धारित किया गया है। इस सिंचाई योजना को वहां तक पहुंचाया जाना है जहां इरीगेशन सुविधा नहीं है और सिंचाई स्कीम में ना होने के कारण खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता। सिंचाई योजना के लिए नदियों और खड्डों से पानी को लिफ्ट किया जाएगा।

हमीरपुर जिला में 250 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है यहां 12 करोड की राशि खर्च की जाएगी जिसकी अप्रूवल मिल चुकी है इसके अलावा बिलासपुर जिला में 280 हेक्टेयर भूमि पर 12 करोड़ और ऊना जिला में 380 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई पानी पहुंचाने के लिए 15 करोड़ की राशि खर्च होगी। हमीरपुर जिला की बात करें तो नादौन ,बिझड़, भोरंज बमसन के क्षेत्र शामिल किए गए हैं। माना यह जा रहा है कि 2024 तक इन तीनों जिलों में सिंचाई परियोजना पूरी तरह खेतों तक पहुंचा दी जाएगी। योजना के तहत हमीरपुर जिला में 16 साइट को चिन्हित किया गया है। इन तीनों जिलों के लिए कुछ टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि कुछ जगहों की अभी चल रही है।

3 जिलों के लिए 883 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई परियोजना पहुंचाई जानी है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है बजट का प्रावधान है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर खेती-बाड़ी के लिए सिंचाई परियोजनाएं पहुंचा दी जाएगी किसानों को सबसे बड़ा इससे लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button