No Confidence Motion News Updates: मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज तीसरे दिन की बहस होगी. पीएम मोदी आज जब लोकसभा में शामिल होने वाले हैं तो वह विपक्ष को जवाब देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा स्थगित होने से पहले यह जानकारी दी. पीएम मोदी के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार को कोई खतरा नहीं है. क्योंकि, बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास बहुमत का आंकड़ा है. बता दें कि विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया. यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है.
अविश्वास प्रस्ताव पर 8 और 9 अगस्त को लोकसभा में बहस हो चुकी है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.