अन्तर्राष्ट्रीय

USA: यूटा में डोनाल्ड ट्रंप समर्थक ने दी राष्ट्रपति बिडेन को जान से मारने की धमकी, FBI कार्रवाई में मारा गया

नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य यूटा में डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक द्वारा राष्ट्रपति जो बाइडेन को जान से मारने की धमकी देने के बाद एफबीआई ने कार्रवाई की. जानकारी मिल रही है कि एफबीआई की कार्रवाई में एक शख्स की मौत हो गई है. आरोपी यूटा का रहने वाला था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के यूटा दौरे से कुछ घंटे पहले एफबीआई ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई में वह मारा गया। एफबीआई ने संदिग्ध की मौत की पुष्टि की है.

एफबीआई ने कहा कि उसके विशेष एजेंटों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वे मारे गए क्योंकि आरोपी आक्रामक हो गए थे। आरोपी का नाम क्रेग रॉबर्टसन बताया जा रहा है. हालांकि, सुरक्षा एजेंसी ने आरोपी की पहचान जारी नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूटा में संघीय अभियोजक द्वारा दायर शिकायत में यही नाम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 साल के आरोपी क्रेग रॉबर्टसन ने खुद को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कट्टर समर्थक बताया. रॉबर्टसन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिडेन को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने एक पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने सुना है कि बिडेन यूटा आ रहे हैं। अपनी खुद की M24 स्नाइपर राइफल से धूल साफ करनी होगी। मुखौटों के मुखिया का स्वागत है।

Related Articles

Back to top button