राज्यराष्ट्रीय

गोवा: नाइट क्लब में देर रात महिला से छेड़छाड़ करना DIG को पड़ा भारी, पीड़िता से ‘थप्पड़’ खाने के बाद हुए ‘सस्पेंड’

नई दिल्ली. जहां एक तरफ गोवा में तैनात DIG और IPS अधिकारी ए.कोआन (DIG A Koan) को एक क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया है। वहीं छेड़छाड़ की घटना के दौरान पीडिता से थप्पड़ खाने के बाद उन्हें उप महानिरीक्षक (DIG) के पद से भी हाथ धोना पड़ गया है। इस पद से हटाने के बाद उन्हें राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है।

वहीं मामले पर गोवा CM प्रमोद सावंत ने जानकारी दी कि, हमने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। यह गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है। हमने गृह मंत्रालय को लिखा है, मुझे लगता है कि गृह मंत्रालय उस अधिकारी पर जल्द ही कार्रवाई करेगा। जानकारी दें कि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आश्वस्त किया था कि आरोपी IPS अधिकारी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ की जाएगी। IPS अधिकारी ए कोआन पर बीते सोमवार की रात गोवा में एक क्लब में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का संगीन आरोप है।

दरअसल एक महिला ने IPS अधिकारी ए कोआन को बीते सोमवार की रात नाइट क्लब में तब पीटा जब उन्होंने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। खबर तह भी है कि DIG कोआन का महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने का पुराना रिकॉर्ड भी रहा है। मामला गोवा के बागा-कैलेंगुट बीच स्थित एक नाइट क्लब का है। जानकारी दें कि DIG ए.कोआन दिल्ली पुलिस में भी DCP के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Related Articles

Back to top button