स्वतंत्रता दिवस पर सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन, दिल्ली में बने सेल्फी पॉइंट पर 10 रुपये में लें सेल्फी जीतने का 10 हजार मौका
स्वतंत्रता दिवस 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जैसे-जैसे 15 अगस्त नजदीक आ रहा है, भारतीयों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।’आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर होगा। जिसके बाद देश 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए नए उत्साह के साथ अमृत काल में प्रवेश करेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत की थी. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।12 स्थानों पर ऐसे 12 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, नौबत खाना और शीशगंज गुरुद्वारा शामिल हैं।
इन सभी सेल्फी प्वाइंट पर सरकार की इन योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. जिसमें वैक्सीन और योग, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छ भारत, सशक्त भारत, न्यू इंडिया, सशक्त भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन आदि शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसके अतिरिक्त, 15 से 20 अगस्त तक MyGov.in पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। भाग लेने के लिए, नागरिकों को उपरोक्त 12 स्थानों में से एक या अधिक स्थानों पर एक सेल्फी लेने और इसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमें विजेता को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.