पंजाब

खतरे में पंजाब के 5 जिले! जारी हुआ Alert, लोगों से की जा रही ये अपील

चंडीगढ़: ब्यास नदी के साथ लगने वाले क्षेत्र में लगातार बारिश से पौंग डैम में लगभग 7 लाख क्यूसिक से अधिक पानी की आमद होने के कारण पांच जिलों के निवासियों को नदी के नजदीक न जाने की सलाह दी है।

पौंग डैम का मौजूदा जलस्तर 1395.91 फुट है और अधिक से अधिक स्तर 1390.00 फुट निर्धारित किया गया है, जबकि डैम की बनावट के मुताबिक इसके पानी का स्तर 1421 फुट हो सकता है और डैम 1400 फुट तक पानी को आसानी से रोकने की क्षमता रखता है। भविष्य में पानी का बहाव ज्यादा होने की स्थिति से निपटने के लिए डैम से लगभग 68,000 क्यूसिक पानी को कंट्रोल्ड तरीके से छोड़े जाने का फैसला किया गया है।

जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पांच जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरनतारन जिलों के लोगों को नदी के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है। तेज बहाव को रोकने के लिए नदी के किनारों को और अधिक मजबूत किया गया है।

Related Articles

Back to top button