Independence Day 2023: CM भगवंत मान पटियाला में लहराएंगे तिरंगा, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
पटियाला: स्वतंत्रता दिवस पर इस बार पटियाला में होने वाले राज्य स्तरीय समागम के मौके राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह करीब साढ़े 8 बजे होगी, मुख्यमंत्री का काफिला कुछ ही देर में आयोजन स्थल पर पहुंचने वाला है। इसके कारण पटियाला पुलिस की तरफ से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।
45 कैदियों की रिहाई के आदेश कर सकते हैं जारी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य की जेलों में सजा काट रहे कैदियों में से अच्छा आचरण रखने वाले 45 कैदियों की रिहाई के आदेश जारी कर सकते है। इसके अलावा वह पंजाब संबंधी बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। उधर, पुलिस की तरफ से समागम वाली जगह पोलो ग्राऊंड को सील कर दिया गया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। अपर माल को तो लगभग बंद ही कर दिया गया है और लोअर माल का पोलो ग्राऊंड वाली साइड को बंद करके ट्रैफिक को दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने पोलो ग्राऊंड की सुरक्षा को लेकर सभी प्रबंध को टेकओवर कर लिया है और किसी को भी पोलो ग्राऊंड के पास नहीं पहुंचने दिया जा रहा है।
दूसरी तरफ शहर के फव्वारा चौंक में एस.पी हरबीर सिंह अटवाल, डी.एस.पी. सिटी-2 जसविन्दर सिंह टिवाणा और थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह बाजवा तैनात किया गया था। पुलिस की कोशिश है कि कोई भी प्रदर्शन करने की नियत के साथ प्रवेश करने वाला व्यक्ति समागम वाली जगह तक भी न पहुंचे। इस मौके एस.एस.पी. ने बताया कि पटियाला पुलिस सुरक्षा प्रबंधों को ले कर पुरी तरह सचेत है।