लगातार दो मैचों में शतकीय पारी खेलने के बाद नार्थम्पटनशर की टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
लंदन: डरहम के खिलाफ फील्डिंग करते हुए घुटने की चोट (Knee Injury) का शिकार हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब नार्थम्पटनशर (Northamptonshire) के लिये बाकी के मैच नहीं खेल सकेंगे। शॉ ने 13 अगस्त को खेले गए मैच में 76 गेंद में नाबाद 125 रन बनाये जिसकी मदद से नार्थम्पटनशर ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पृथ्वी के घुटने में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। स्कैन से पता चला कि चोट काफी गहरी है।” शॉ ने नौ अगस्त को समरसेट के खिलाफ 153 गेंद में 244 रन बनाये थे जिसकी मदद से उनकी टीम ने 87 रन से जीत दर्ज की थी।
नार्थम्पटनशर के मुख्य कोच जॉन सेडलेर ने कहा ,‘‘ पृथ्वी ने थोड़े ही समय में क्लब पर काफी प्रभाव छोड़ा है। यह दुख की बात है कि वह सत्र के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। हम उन्हें जल्दी स्वस्थ होने के लिये शुभकामना देते हैं और चाहते हैं कि वह फिर जल्द ही रन बनाये।”