PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय राय बने UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष
लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अहम बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर लिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि पूर्व विधायक अजय राय को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पहले बृजलाल खाबरी UP के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे.
अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पहले बृजलाल खाबरी UP के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे. अजय राय लगातार पिछले 2 आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. राय पहले 2014 में मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट से लड़े फिर 2019 के चुनाव में अपनी चुनौती पेश की थी. लेकिन दोनों ही बार वह कुछ खास नहीं कर सके.
अजय राय वाराणसी से ताल्लुक रखते हैं. वह पांच बार विधायक रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी. वह तब पहली बार बीजेपी में शामिल हुए थे. कोलासला विधानसभा सीट से वह पहली बार चुनाव लड़े और 1996 से लेकर 2007 के बीच लगातार 3 बार चुनाव जीते.
लेकिन 2009 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर पार्टी से अलग हो गए. वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. साल 2009 में वह मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे.