पंजाब
भारत-पाक सरहद पर BSF का Action, हैरोइन की खेप बरामद
तरनतारन: बी.एस.एफ. व जिला पुलिस द्वारा भारत-पाक सरहद नजदीक तलाशी अभियान चलाया गया। सरहद नजदीक से हैरोइन की 1 बोतल बरामद हुई। सूत्रों के अनुसार जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के नौशहरा ढाला नामक क्षेत्र में बी.ओ.पी. महिंद्रा के अधीन आते पिल्लर नंबर 120/1 नजदीक बी.एस.एफ. की 71 बटालियन व थाना सराए अमानत खां की पुलिस ने मिल कर सांझा तलाशी अभियान चलाया। इसकी मदद से एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की गई, इसमें 150 ग्राम हैरोइन भरी हुई थी। जो पाकिस्तान द्वारा छोटे ड्रोन की मदद से भेजी गई थी। आखिर थाना सराए अमानत खां की पुलिस ने हैरोइन अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।