नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन हो गया है। वे 77 वर्ष के थे। उनका निधन काठमांडू के महाराजगंज स्थित आवास पर सोमवार की रात करीब 1 बजे हुआ।
डॉक्टरों के मुताबिक कोइराला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह निमोनिया से पीड़ित थे और इसका इलाज भी चल रहा था।
नेपाली कांग्रेस के सदस्य सुशील कोइराला को फरवरी 2014 में देश का प्रधानमंत्री चुना गया था। वे नेपाली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष भी थे।
गौरतलब है कि उन्होंने नेपाल में आयोजित हुए सार्क सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक बार फिर से करीब लाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
वर्ष 1954 में नेपाली कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीति में आए कोइराला वर्ष 1960 में राजतंत्र की वजह से निर्वासित होकर 16 वर्ष तक भारत में रहे।
निर्वासन के दौरान वे पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन तरूण के संपादक रहे। वे वर्ष 1998 में नेपाल के उपराष्ट्रपति बने थे।