गदर-2 के प्रदर्शन के दौरान सिनेमाघर के बाहर हुआ बम विस्फोट
पटना : गत सप्ताह प्रदर्शित हुई सनी देओल की फिल्म गदर-2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर विवादों के समाचार सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पटना में गदर-2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक सिनेमाघर के बाहर बमबाजी हुई है। यह घटना पटना के गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमाहाल की है। रात करीब 12 बजे दो युवक सिनेमाघर के बाहर पहुँचे और बम फेंककर भाग गए, जिसमें से एक बम फट गया, जबकि दूसरा फटा नहीं। किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं।
इस मामले में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सिनेमाघर के मैनेजर सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे दो-तीन लोग शराब के नशे में आए। वो लोग सुरक्षा प्रहरी से कहने लगे कि भीड़ है और हम लोग ब्लैक मार्केटिंग करके कुछ पैसा कमाते हैं। गार्ड ने कहा हमारे यहाँ टिकट ब्लेक नहीं होते हैं और न हम करने देते हैं। इसके बाद गार्ड ने आकर सिनेमाघर का आधा शटर गिरा दिया। कुछ देर बाद सिनेमा हॉल के पीछे की गली में उपद्रवी आए और एक बम शटर के सामने फेंक दिया। घटना की जानकारी गांधी मैदान थाने को दी गई। जब पुलिस आई तो उप्द्रवियों द्वारा फेंके गए दो बमों में से एक फट गया। दूसरा नहीं फटा। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।