व्यापार

Elon Musk का नया ऐलान, एक्स से जल्द हटाई जाएगी ब्लॉकिंग सुविधा

वाशिंगटन : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर एलन मस्क आए दिन विवादों में रहते हैं। एक्स के सीईओ ने अब एक नया एलान किया है। मस्क ने शुक्रवार को अपने व्यापारिक योजना की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक्स से ब्लॉकिंग सुविधा को हटाने के लिए काम कर रहे हैं। एक्स प्रमुख मस्क ने शुक्रवार को अपने एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएम (डायरेक्ट मैसेज) को छोड़कर ब्लॉक की सुविधा को जल्द हटाया जाएगा।

एक्स ने अपने सहायता पेज पर बताया कि ट्विटर लोगों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए कई सारे टूल देता है। इसी में से एक टूल है ब्लॉक। ब्लॉक करने से लोगों का विशिष्ट खातों से संपर्क खत्म हो जाता है। इससे वे ब्लॉक किए गए व्यक्ति का न को ट्वीट देख सकते हैं न ही उन्हें संदेश भेज सकते हैं। वहीं, म्यूट सुविधा ब्लॉक से एकदम अलग है। अगर आप किसी को म्यूट करते हैं तो आप किसी तो उस अकाउंट के पोस्ट आपकी फीड में छिप जाते हैं।

Related Articles

Back to top button