वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में अब नहीं होगा बदलाव, BCCI ने ठुकराई HCA की अपील
नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में अब बदलाव नहीं होगा। BCCI ने HCA की अपील (appeal) ठुकरा दी है, जिसमें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने लगातार दो मैचों के आयोजन पर आपत्ति जताई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को सूचित कर दिया है कि इस अंतिम चरण में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव करना सही नहीं है। यहां तक कि एसोसिएशन ने भी शेड्यूल के मुताबिक चलने की सहमति व्यक्त की है। ऐसे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को 9 और 10 अक्टूबर को लगातार दो वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करनी होगी। वर्ल्ड कप के शेड्यूल में पहले ही बदलाव हो चुका है। अगर एचसीए शायद पहले बीसीसीआई से बदलाव की मांग करता तो उसे शायद मान लिया जाता।
सुप्रीम कोर्ट के प्रशासक एल नागेश्वर राव द्वारा नियुक्त टीम के सदस्य दुर्गा प्रसाद ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, “हमने बीसीसीआई के साथ चर्चा की है और उन्होंने संकेत दिया है कि इस समय कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं है। इसलिए, हमने सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।” एचसीए के अधिकारियों ने खेलों की व्यवस्था पर सोमवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सीईओ हेमांग अमीन के साथ लंबी बातचीत की।
एचसीए के अधिकारी ने कहा, “हम समझते हैं कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही एक बयान जारी कर चुके हैं। हमें सूचित किया गया है कि अंतिम समय में बदलाव करना चुनौतीपूर्ण है और हम मैचों के व्यवस्थित एक्जक्यूशन की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने शहर के पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्होंने हमें पूरी सहायता का आश्वासन दिया है।” हैदराबाद को विश्व कप के लिए लगातार 9 और 10 अक्टूबर को मैच सौंपे गए थे और एचसीए प्रशासन को लगा कि सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए यह स्थिति पूरी तरह आदर्श नहीं है।
9 अक्टूबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होगा, जबकि अगले दिन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर भिड़ंत होनी है। दोनों मैच डे-नाइट मैच हैं। प्रसाद ने कहा है, “हमने अनुमान लगाया कि श्रीलंका और पाकिस्तान उप्पल स्टेडियम में ही अभ्यास करना चाहेंगे, लेकिन शेड्यूल के कारण यह संभव नहीं होगा। हालांकि, हमें सूचित किया गया है कि वैकल्पिक स्थान पर अभ्यास सुविधाओं की व्यवस्था की जा सकती है। हम इसका आयोजन जिमखाना मैदान पर करेंगे।”