RSS की दो दिवसीय बैठक आज से, वृंदावन पहुंचे मोहन भागवत; चुनाव के लिए हिंदुत्व को धार देने पर मंथन
Mathura News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय विशेष बैठक में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार की शाम केशवधाम वृन्दावन पहुंचे। केशवधाम में बुधवार यानि आज से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय प्रांत प्रचारकों की बैठक में भागवत भाग लेंगे। संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग का एजेन्डा पहले ही तैयार कर लिया गया है। यह मीटिंग छह सत्रों में होगी तथा जिसे सभी सह कार्यवाह अलग अलग सत्रों में संबोधित करेंगे।
सूत्र के अनुसार मीटिंग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड पर चर्चा की जाएगी, साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड से आमंत्रित सदस्य एवं कुछ कार्यकर्ता वृन्दावन पहले ही पहुंच चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा होगी कि संघ की विचारधारा से अन्य लोगों को किस प्रकार जोड़ा जाय। कुल मिलाकर यह बैठक कुछ नई दिशा का निर्धारण कर सकती है।
आरएसएस से जुड़े लोगों ने बताया कि संघ की इस गोपनीय क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संघ के विस्तार और समाज में अधिकाधिक सहभागिता पर भी योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही जबरन धर्मांतरण, राष्ट्र निर्माण, नूंह हिंसा, मणिपुर प्रकरण, धर्म जागरण, 2024 के चुनावों पर मंथन, हिंदुत्व को धार, 2025 में संघ के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मनाने आदि पर चर्चा होगी। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शिरकत कर रहे हैं। बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारी तीन माह की रिपोर्ट भी पेश करेंगे।