अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान एयरलाइन PIA पर भी आर्थिक तंगी की मार, 11 विमान किए सेवा से बाहर

इस्लामाबादः पाकिस्तान की नकदी की तंगी से जूझ रही सरकारी एअरलाइन ने पुर्जों को बदलने के लिए पैसा ना होने की वजह से अपने तीन बोइंग 777 सहित 11 विमानों को सेवा से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक अधिकारी ने कहा कि शीर्ष प्रबंधन ने पिछले तीन वर्ष में 11 विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया है क्योंकि एअरलाइन में वित्तीय संकट है और डॉलर और पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमत की वजह से कोई मदद नहीं मिल सकी।

अधिकारी ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मार्गों पर पीआईए द्वारा संचालित 31 में से 11 विमानों को परिचालन से बाहर कर कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा, “ वित्तीय संकट के कारण एअरलाइंस पिछले साल से पुर्जे खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे इन विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया गया है।”

शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने पीआईए में एक नया एमडी नियुक्त किया था और सरकारी एअरलाइन के निजीकरण की अपनी योजना पेश की थी। अधिकारी ने कहा कि एअरलाइन अभी उपलब्ध 20 विमानों के साथ अपना परिचालन जारी रख रही है लेकिन इसका उड़ान कार्यक्रम प्रभावित हुआ है, खासकर घरेलू स्तर पर।

Related Articles

Back to top button