टॉप न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में फिर आसमान से बरसेगी आफत, 28 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान गई। मंगलवार को कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इस बीच स्थानीय मौसम कार्यालय ने रात में राज्य के 12 में से आठ जिलों में ‘अत्यधिक बारिश’ होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम कार्यालय ने बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया। इसके मद्देनजर शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियां दो दिनों के लिए यानी 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगी।

गौरतलब मंगलवार को बारिश के कारण मंडी में कुछ जगह भूस्खलन हुआ और कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए। आज बारिश के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, शिमला में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को को “भारी से भीषण बारिश” होने का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जबकि 25 एवं 26 अगस्त को भारी बारिश होने का अनुमान प्रकट करते हुए येलो अलर्ट जारी किया। विभाग ने 28 अगस्त तक राज्य में बारिश होने का अनुमान जताया है।

Related Articles

Back to top button