नई दिल्ली : उत्तर भारत में मॉनसून एक बार फिर मेहरबान है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के बड़े इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी सुबह-सुबह अंधेरा छा गया। कई जगहों पर बारिश भी हुई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मध्य एमपी और आसपास के इलाके में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा मॉनसून ट्रफ सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही चलेगा। हालांकि यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के एक ट्रफ की वजह से देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगा और सिक्किम में भारी से भारी वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेशष गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरी और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा. चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में गरज चमक के साथ बारिश होगी। बता दें कि मौसि विभाग ने यह भी कहा था कि मॉनसून एक और ब्रेक लेने वाला है। हो सकता है इस दौर की बारिश के बाद उत्तर भारत में कुछ दिनों के लिए बारिश तरसाए। जानकारों का कहा था कि अल नीनो इफेक्ट की वजह से इस बार सूखे जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं।
मैदानी इलाकों में बीते दो दिनों में गर्मी के रिकॉर्ड टूट गए। सोमवार को राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन रहा। तेज धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालांकि मंगलवार की शाम से ही मौसम ने करवट ले ली और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगीं। बुधवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल गई है।