फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राज ठाकरे का मोदी पर निशाना

thaनासिक (एजेंसी)। शिव सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बीजेपी की पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा देने की नसीहत दी है। नासिक में राज ठाकर ने बयान देते हुए कहा कि जब बीजेपी ने मोदी को पीएम पद का उमीदवार घोषित किया तो उन्हें अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था। राज ने कहा कि पीएम देश का होना चाहिए, किसी राज्य का नहीं। मोदी को देश की बात करनी चाहिए सिर्फ गुजरात की नहीं। मुंबई में मोदी के भाषण से खफा राज ने कहा कि मुंबई में आकर गुजरात के समाज की बात आप कैसे करते हैं। आज भी महाराष्ट्र नंबर वन है। मोदी मुंबई में आकर वल्लभ भाई पटेल की बात करते हैं। उन्हें शिवाजी महाराज की बात करनी चाहिए थी। राज ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अच्छे उम्मीदवार हैं। उन्होंने गुजरात का विकास जरूर किया है, लेकिन पीएम उम्मीदवार हैं तो उन्हें देश की बात करनी चाहिए न कि सिर्फ गुजरात की। राज ठाकरे का ये बयान बेहद सख्त माना जा रहा है। राज और मोदी के बीच अच्छे रिश्ते बताए जाते रहे हैं और कुछ समय पहले राज ने मोदी से अहमदाबाद जाकर मुलाकात भी की थी।

Related Articles

Back to top button