मध्यप्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 1-2 सितंबर को बारिश की आसार
भोपाल : मध्यप्रदेश में अभी मानसून ब्रेक है। यह ब्रेक 1-2 सितंबर को खत्म हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने 1-2 सितंबर को जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में सिस्टम एक्टिव होने का अनुमान जताया है। इससे तेज बारिश हो सकती है। फिलहाल, प्रदेशभर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गर्मी-उमस वाला मौसम रहेगा।
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में सिस्टम एक्टिव नहीं है। इससे प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो रही है। पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस कारण मध्यप्रदेश के पश्चिम-उत्तर हिस्से में हवा तेज चल रही है। इनसे लगे हिस्सों में भी असर है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। रायसेन में 4 मिमी पानी बरसा, जबकि भोपाल, सागर और पचमढ़ी में भी बूंदाबांदी हुई। बाकी शहरों में धूप खिली रही।