भारत-पाक मैच के बीच बाधा बन सकती है बारिश, कैंडी के आसमान में बादल छाने से उठे सवाल!
नई दिल्लीः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) का आज आमना-सामना होने जा रहा है। इस काटे की टक्कर को देखने के लिए पूरा देश उत्सुक है। भारत-पाक का आयोजन कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Pallekele International Cricket Stadium) में किया है। इस मैच का मजा किरकिरा करने के लिए कैंडी के आसमान में सुबह से बादलों ने अपना डेरा जमाए रखा है। जैसे ही वक़्त गुजर रहा है, आसमान में बादल और ज्यादा घने हो रहे हैं। अब ऐसे में कही बारिश इस मैच में अड़ंगा ना डालें यही डर लगा हुआ है।
भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस वक़्त कैंडी में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बारिश होने की कुल 91 फीसदी आशंका है। पुरे मैच के दौरान बस 6 से 9 तक का समय ऐसा है, जब बारिश सबसे कम हो सकती है। रात को भी तेज बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब इतने कम समय में मैच कैसे होगा इस बात की सबको चिंता सता रही है।
भारत-पाक फैंस के लिए एक और निराशाजनक बात सामने आई है। दरअसल, ग्रुप स्टेज का मैच होने की वजह से रिजर्व डे का प्रवाधान नहीं होगा। अगर मैच रद्द होती है तो, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आधे-आधे प्वाइंट्स का बटवारा होगा। हालांकि, अगले राउंड के बाद भी फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी टीमों के भिड़ने की गुंजाईश बनी हुई है। अब मौसम का हाल देखते हुए मैच होगा भी या नहीं ? कुछ कहा नहीं जा सकता।