यूपी में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में एक की मौत
अंबेडकर नगर (यूपी). अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अंबेडकर नगर में मवेशी चराने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 18 वर्षीय विनोद कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक, रविवार की रात अजय कुमार और उसके साथी भदोही गांव में शीला देवी के घर उनके खेत में मवेशी चराने की शिकायत करने पहुंचे। इसी दाैरान बहस शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, आरोप है कि अजय के साथ आए अशोक, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, ब्रिजेश कुमार, शिमला और श्यामा ने शीला व उसके परिवार के सदस्यों पर पथराव शुरू कर दिया। शीला देवी के रिश्तेदार विनोद कुमार उर्फ कल्लू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी बीच एक ईंट उसके सिर पर लगी और वह बेहोश हो गया।”
विनोद को जलालपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में मालीपुर पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक आरोपी श्यामा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।