सबसे तेज 500 करोड़ कमाई के क्लब में टॉप पर पहुंची सनी देओल की गदर-2, पीछे छूटे शाहरुख-प्रभास
नई दिल्ली: इंडियन सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक, तारा सिंह की वापसी एक बहुत बड़े माइलस्टोन के साथ शानदार तरीके से दर्ज हो गई है… सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ लगातार थिएटर्स को वो भीड़ भरे दिन दिखा रही है, जो कहीं गायब से होते लग रहे थे… और ये बात सिर्फ लॉकडाउन के बाद की नहीं है, उससे पहले भी सिनेमाघरों से मास फिल्मों की ये ऑडियंस घटती सी नजर आ रही थी…
तारा सिंह के कारनामों ने जनता को ऐसा सॉलिड एंटरटेनमेंट का डोज दिया है कि कई-कई बार ‘गदर 2’ देखने वालों की भी एक अलग जमात है… और इसी का कमाल है कि फिल्म की कमाई अब 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है… ‘गदर 2’ ने वो कमाल किया है जिसकी उम्मीद आज से एक महीने पहले शायद ही किसी को रही हो… फिल्म ने न सिर्फ ये शानदार माइलस्टोन पार किया, बल्कि यहां तक पहुंचने के रिकॉर्ड भी बड़े अंतर से पीछे छोड़े हैं…
थिएटर्स में ‘गदर 2’ का चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई स्लो होने के मूड में नहीं है… शुक्रवार और शनिवार को 5-5 करोड़ कमाने के बाद ‘गदर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 493 करोड़ रुपये हो गया था… रविवार को सनी देओल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 24वां दिन था और ये दिन वो रिकॉर्ड लेकर आया, जिसे बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ शाहरुख खान छू पाए हैं… ‘गदर 2’ 500 करोड़ का आंकड़ा पर करने वाली दूसरी फिल्म बन गई… इससे पहले बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख की ‘पठान’ ने ये कमाल किया है… जबकि, हिंदी में बनी फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले ये कमाल प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने किया था…