भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की हुए कांग्रेस में शामिल, ओडिशा में लड़ेंगे असेंबली चुनाव
भुवनेश्वर : अगले साल होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले ओडिशा (Odisha) में अपनी संगठनात्मक ताकत को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही कांग्रेस को सोमवार को तब बड़ी ताकत मिली, जब भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की ने कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रदेश के प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में तलसारा सीट से अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी है। यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। तिर्की ने कहा कि वह ‘राहुल गांधी के काम से काफी प्रभावित हुए’ हैं, जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार का ‘कांग्रेस से लंबे समय से जुड़ाव’ रहा है।
तलसारा क्षेत्र के लोगों की ‘उपेक्षा’ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है’। तिर्की ने साल 2000 में जूनियर एशिया कप से हॉकी में पदार्पण किया था। वह सब-जूनियर, जूनियर और इंडिया-ए टीमों के कप्तान रहे और फिर आखिरकार भारतीय हॉकी टीम की भी कमान संभाली। देश के लिए उन्होंने 135 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया।
39 वर्षीय प्रबोध तिर्की ने लगभग 18 साल की सेवा के बाद इस साल जुलाई में एयर इंडिया में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। वह हाल के वर्षों में राजनीति में शामिल होने वाले दिलीप तिर्की के बाद हॉकी में दूसरा बड़ा नाम हैं। भारत के सबसे प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ियों में से एक और तीन बार के ओलंपियन दिलीप तिर्की, खेल छोड़ने के कुछ साल बाद, 2012 में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल में शामिल हो गए थे।
कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर प्रबोध तिर्की ने कहा, “मैं देश और युवाओं के प्रति कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काम और विचारधारा से बहुत प्रभावित हूं। भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया… मुझे पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव मिला और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।” इस मौके पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, पार्टी के राज्य प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।