उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

मथुरा में चाक-चौबंद के बीच धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, सादे कपड़े में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

मथुरा: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन है आज और कल यानी 6 और 7 सितंबर को। उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर बरसाना और वृंदावन को सजाया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और सुरक्षा के लिहाज से मथुरा और वृंदावन को जोन और सेक्टर में बांटा गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 7 सितंबर को जन्माष्टमी उत्सव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में विस्तृत व्यवस्था की गई है। मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने कहा, “सुरक्षा से समझौता किए बिना, भक्तों के लिए आसान दर्शन की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात
एक सीनीयर अफसर ने बताया कि DM ने श्री कृष्ण जन्मस्थान पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से एक स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने से बचने को भी कहा गया है। अधिकारी के मुताबिक, चेन स्नैचिंग और जेब कटने आदि की घटनाओं से बचने के लिए मंदिरों के अंदर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

पिछले साल दो श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
एडीएम विजय शंकर पांडेय ने कहा कि बीते साल बांके बिहारी मंदिर में भीड़भाड़ की वजह से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस बार मंदिर क्षेत्र में एक जोन और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है जबकि वृन्दावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है।

कैदियाे ने बनाई बाकें बिहार की पोशाक
मथुरा नगर निगम के कमिश्नर ने कहा कि 7 और 8 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मथुरा-वृंदावन की सजावट और सौंदर्यीकरण की देखभाल की जा रही है। मोबाइल टॉयलेट्स की भी व्यवस्था गई है। स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जेल में बनी है बांके बिहारी की पोशाक भगवान कृष्ण की पोशाक मथुरा जेल के कैदी ही बनाते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button