राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

T-20 में टीम इंडिया की हार के एक नहीं, पूरे 5 कारण

India's wicketkeeper Mahendra Singh Dhoni looks on during the Pool B 2015 Cricket World Cup match between South Africa and India at the Melbourne Cricket Ground (MCG) on February 22, 2015. AFP PHOTO / Saeed KHAN --IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE-- (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में क्लीन स्वीप के बाद बुलंद हौसलों के साथ घर लौटी टीम इंडिया का पहले मुकाबले में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ओवर कांफिडेंस का शिकार हुई। भारत की इस शर्मनाक हार के पीछे सिर्फ खराब बल्लेबाजी ही रही। इसके कारण पढ़ें, सिलसिलेवार।

टॉस का हारना: टीम इंडिया की खराब शुरुआत टॉस से ही शुरू हुई। टॉस किसी भी मैच में अहम होता है। इसमें भी यही रहा। ग्रीन ग्रास में पहले बल्लेबाजी टीम इंडिया के अच्छी नहीं रही। स्विंग खाती गेंदों का श्रीलंकाई टीम ने फायदा उठाया और शुरुआत से ही टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा।
ओपनिंग जोड़ी का फेल होना: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए खूब प्रशंसा मिली। खासकर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने। लेकिन इस बार ये जोड़ी नहीं चली। एशिया कप और वर्ल्ड कप टी-20 से ठीक पहले घर में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। जबकि शिखर धवन के बल्ले से सिर्फ 9 रन निकले।
विराट कोहली की कमी: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन शानदार रहा। चाहे वनडे सीरीज में भारत को शिकस्त मिली हो लेकिन बल्लेबाजी हर वक्‍त खास रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के संकटमोचक विराट कोहली रहे। श्रीलंका दौरे में कोहली की कमी भारतीय टीम में साफ झलकी। ओपनिंग जोड़ी के फेल होने पर मध्यक्रम में टीम को संभालने की जरुरत थी। अजिंक्य रहाणे सिर्फ चौका लगाकर चलते बने। युवराज और कप्तान महेंद्र ‌सिंह धोनी ने भी बल्लेबाजी में टीम का साथ नहीं निभाया।
मौके पर नहीं लगाया चौका:टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी-20 क्रिकेटर माने जाने वाले सुरेश रैना ने भी निराश किया। इस मैच में रैना को एक नहीं दो जीवनदान मिले। दो बार कैच छूटे जाने के बाद भी वह मौके को भुना नहीं सके। वह ‌सिर्फ 20 रन ही बना सके।

Related Articles

Back to top button