राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी को केवल अडानी, अंबानी के हित नजर आते हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

राजनांदगांव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें केवल गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियों के हित नजर आते हैं। खड़गे आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मोदी पर अपने उद्योगपति मित्रों के हितों की रक्षा, गरीबों की उपेक्षा, खोखले वादे, संघीय एजेंसियों का दुरुपयोग और आंतरिक गड़बड़ियों को नजरअंदाज करने तथा देश के चौथे स्तंभ का गला घोंटने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मोदी लगभग एक दशक से प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं लेकिन उनके खाते में कोई उपलब्धि नहीं है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें केवल गौतम अडानी और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियों के हित नजर आते हैं। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन पर चुटकी लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हर स्तंभ पर मोदी की तस्वीर है, जबकि राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी, देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू या यहां तक कि मोदी की मंत्रिपरिषद के किसी सदस्य तक की एक भी तस्वीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि गांधी जी ने एक बार कहा था कि उनकी दृष्टि एक ऐसे भारत की है जहां सबसे गरीब व्यक्ति भी महसूस करे कि यह देश उनका है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि मोदी अपने वादे के मुताबिक मुद्रास्फीति और बेरोजगारी पर लगाम नहीं लगा सके और न ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। कहां हैं 20 करोड़ रोजगार के अवसर? उन्होंने आश्वासन दिया कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के बाद प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा किये जायेंगे। उन्होंने घोषणा की कि कृषि आय बढ़ेगी। आखिर 140 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री झूठ कैसे बोल सकते हैँ।”

Related Articles

Back to top button