टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

भारत-पाक मैच में दर्शकों के लिए अच्छी खबर, खुशनुमा हुआ मौसम, मैच में मिल सकती है राहत

नई दिल्लीः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होने वाला है। अब तक खबर बनी हुई थी कि, इस मैच पर भी काले बदल छा सकते है। बारिश होने की Accuweather (Weather Report) ने संभावना जताई थी। लेकिन हाल ही में फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। आज श्रीलंका में मौसम साफ बना हुआ है। हवा में ताज़गी है और सूरज निकलने के भी आसार नज़र आ रहे है। आसमान खुला हुआ है। ऐसे में बारिश होने की संभावना कम दिखाई दे रही है।

जानकारी हो कि, कल श्रीलंका-बांग्लादेश मुकाबले में भी बारिश की संभावना बनी हुई थी लेकिन, इस मैच में बारिश ने अडंगा नही डाला। कल मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी और एशिया कप 2023 में बांग्लादेश टीम का सफर खत्म हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें, अगर बारिश होती है तो, इस मैच के लिए खास तौर पर रिजर्व डे रखा है।

गौतलब है कि, भारतीय टीम इस वक़्त कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium)में आज के हाईवोल्टेज मैच की तैयारी में जुटी हुई है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे होगा और टॉस 2:30 बजे किया जाएगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 की घोषणा टॉस के वक़्त कर सकते है।

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज।

Related Articles

Back to top button